क्या कसूर था इसका???????????
गौर से देखिये इस मासूम बच्ची को.... इसकी उम्र महज नौ साल है. इसका नाम अनुष्का है. ये अब इस दुनिया में नहीं है. यह आपको बहुत आम बात लग रही होगी की अनुष्का अगर दुनिया में नहीं है तो इसमें ख़ास बात क्या है? मैंने इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा क्यों बनाया लेकिन अनुष्का की कहानी सुनकर आप भी दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जायेंगे.
अनुष्का का पिछले 29 अक्टूबर को स्कूल के अन्दर रेप किया गया वो भी अप्राकृतिक. उसकी हालत देख कर पोस्ट मार्टम करने वाले डॉक्टर भी रो पड़े.
अनुष्का की माँ सोनू रोज की ही तरह अनुष्का को स्कूल छोड़कर आई और अपनी नौकरी पर चली गयी. दोपहर को अनुष्का और उसकी छोटी बहन दीक्षा साथ में ही लौटते थे. उस दिन स्कूल की छुट्टी दोपहर एक बजे की जगह ग्यारह बजे कर दी गयी. दीक्षा को ये कह कर घर भेज दिया गया की अनुष्का की तबियत ख़राब है और वो अकेली ही घर चली जाये. रिक्शे वाला दीक्ष को घर छोड़ गया. दोपहर बारह बजे अनुष्का की माँ को फोन करके उसे ले जाने को कहा गया. जब अनुष्का की माँ स्कूल पहुची तो अनुष्का को घर भेज देने की बात कही गयी. घर आने पर मोहल्ले वालों ने बताया की अनुष्का को स्कूल की आया और दो आदमी घर के बहार फेक गए थे. वो बेहोश थी इसलिए मोहल्ले के कुछ लोग उसे लेकर हॉस्पिटल गए है. इधर अनुष्का की माँ हॉस्पिटल पहुची. उस दिन IMA की strike के चलते किसी हॉस्पिटल ने उसे admit नहीं किया. उसकी माँ doctors के आगे हाँथ जोडती रही पर किसी को तरस नहीं आया. जब तक वो सरकारी हॉस्पिटल पहुचती उसकी death हो चुकी थी. hallet हॉस्पिटल से उसे brought dead बताकर वापस कर दिया गया. किसी को नहीं पता था की अनुष्का की मौत कैसे हुई. अनुष्का के माँ खुद को संभाल नहीं पा रही थी. मोहल्ले वाले दिलासा देने घर आये. अनुष्का दी छोटी बहन ने खेल खेल में जब उसका बैग खोला तो उसमे खून से सने हुए अनुष्का के कपडे भरे थे. उसकी माँ की नजर पड़ी तो वो भाग कर गयी उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था. उसने चादर में लिपटी अनुष्का को खोला तो दांग रह गयी. वो खून से लतपथ थी. उसका रेप हुआ था. रेप के बाद उसकी ब्लीडिंग रोकने के लिए कपडा ठूस, टेप लगा दिया गया था. पोस्ट मार्टम में अनुष्का के साथ अप्राकृतिक रेप क़ि पुष्टि हुई. उसका शरीर के अंग दांतों से चबाये गए थे. पुलिस कंप्लेंट हुई. अब investigation चल रहा है. स्कूल प्रबंधन पुलिस क़ि गिरफ्त में है. लेकिन अभी तक कुछ प्रूफ न हो पाने के कारण पुलिस अपने को असहाय बता रही है. अब अनुष्का क़ि माँ छोटी बेटी दीक्षा को न तो पढ़ना चाहती है और न ही उसे घर के बहार निकलने देना चाहती है.............. क्या अनुष्का के साथ दरिंदगी करने वाले को सजा मिलेगी?????????????
अनुष्का क़ि माँ.....
oh my god mere phar ke ye halat h us maa ke upper kya bete ho ge its 2 bad
जवाब देंहटाएंisse logo ko to bich chorhe per fasi de deni chaiye